बिजनौर, फरवरी 21 -- किरतपुर। थानाक्षेत्र के गांव गुनियापुर निवासी बाइक सवार वृद्ध की ट्रैक्टर से टकराकर मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार गांव गुनियापुर निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड राजकुमार(62) पुत्र बिशम्बर सिंह शुक्रवार सुबह 8 बजे अपने घर से बाइक द्वारा दवाई लेने गांव भरेकी गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव गुनियापुर के रास्ते में ही राजकुमार की बाइक में पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाया और ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे ले लिया। उधर, हादसे के बाद आरोपी चालक...