सहारनपुर, सितम्बर 21 -- नागल में स्टेट हाईवे पर रविवार सुबह सड़क हादसे में बस में सवार सिलाई मशीन मिस्त्री की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उमाही गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि पहाड़पुर निवासी 65 वर्षीय बाबूराम रेलवे रोड पर सिलाई मशीनों की मरम्मत का कार्य करते थे। तीन वर्ष पूर्व कोरोना संक्रमण के चलते उनके इकलौते बेटे बसंत कुमार की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह अपनी बहू के साथ सहारनपुर में रहने लगे थे। वह प्रतिदिन सहारनपुर से नागल आकर अपनी दुकान खोलते थे। रविवार को भी वह रोज की तरह बस से नागल आ रहे थे। लगभग साढ़े 11 बजे जब बस उमाही के पास पहुंची, तभी गलत दिशा से आ रही गोबर से लदी भारी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ...