सिद्धार्थ, फरवरी 18 -- बांसी। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बाजारडीह गांव के पास सोमवार की शाम बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे पीएचसी बांसी ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के तिलौली बाजार निवासी आकाश कुमार (22) पुत्र प्रेम कुमार बाइक से बांसी से अपना काम करके घर वापस जा रहा था। अभी वह बाजारडीह गांव के पास पहुंचा ही था कि बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर बैक कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी भिड़ंत हो गई। इससे वह घायल हो गया। उसे बांसी पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...