सहारनपुर, नवम्बर 10 -- दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर साई मंदिर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की जोरदार टक्कर में 2 बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव पहांसू निवासी अमित पुत्र ऋषि व अतुल पुत्र मामचंद यमुनानगर में पेंट का कार्य करते थे। सोमवार की देर शाम वह दोनों बाइक पर सवार होकर यमुनानगर से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर साई मंदिर के पास पहुंचे। तो बाइक सवार युवकों को टैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह नागर ने दोनों युवकों को जिला च...