बिजनौर, अक्टूबर 12 -- शहर कोतवाली के मंडावर मार्ग पर उमरपुर-जमालपुर गांव के पास शनिवार सुबह हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे युवक झुलस गया। अस्पताल ले जाने पर युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से उत्तेजित लोगों ने कुछ देर के लिए जाम लगाया। एएसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। शहर कोतवाली के गांव गजरौला शिव निवासी सतपाल का परिवार वर्तमान में मुजफ्फरनगर में रहने लगा है। सतपाल का 21 वर्षीय पुत्र लवकुश उर्फ मोनू शनिवार सुबह दवाई लेने अपने पैतृक गांव आया था। वापसी के दौरान जब वह बाइक से मुजफ्फरनगर लौट रहा था, जब वह बिजनौर-मंडावर मार्ग पर उमरपुर जमालपुर रोड किनारे बने यशपाल आर्य सरस्वती शिशु मंदिर के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर ...