फरीदाबाद, जुलाई 28 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव डीग-प्रहलादपुर में रविवार रात लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 14 साल के एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 14 साल का जतिन मूल रूप से प्रहलादपुर गांव का निवासी था। वह रविवार को अपने मामा सतबीर के साथ डीग गांव गया हुआ था। देर रात करीब 9 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। जब वह डीग और प्रहलादपुर गांव के बीच पहुंचे तभी खेतों की ओर से पेड़ों की टहनियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना किसी चेतावनी के रोड पर आ गई। इससे सतबीर की बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। इस हाद...