बिजनौर, जुलाई 23 -- थानाक्षेत्र में पड़ने वाले रामगंगा नदी के पुल पर मंगलवार देरशाम बाइक सवार कांवड़िए को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इसमें एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कांवड़िए को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतक का शव बिजनौर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के थाना बाजपुर के गांव गुलजारपुर निवासी राज (32 वर्ष) पुत्र गजेंद्र सिंह अपने साथी अमर सिंह के साथ हरिद्वार से बाइक द्वारा गंगाजल लेकर लौट रहा था। मंगलवार रात थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के भूतपुरी इलाके स्थित रामगंगा नदी के पुल पर उनकी बाइक में कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में राज की मौके पर ही मौ...