संभल, नवम्बर 2 -- धनारी। भकरौली कस्बे में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर दीवार से टकराने से बड़ा हादसा हो गया। टक्कर लगते ही दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे उसके पास खेल रहे छह बच्चे मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने शोर सुनकर सभी को बाहर निकाला और सीएचसी गुन्नौर पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को अलीगढ़ रेफर किया, जहां उपचार के दौरान पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बाकी पांच बच्चों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रोजाना की तरह शुक्रवार रात करीब आठ बजे गांव की गली में बच्चे खेल रहे थे। यहां एक मकान की दीवार के पास जयश्री (12), अंजली (6), नीरेश (8) पुत्र डालचंद्र, जीतेश (5) पुत्र डालचंद्र, कार्ति...