मुरादाबाद, नवम्बर 2 -- डिलारी क्षेत्र में करनपुर-रतुपुरा मार्ग पर पीपली उमरपुर भट्ठे के पास रविवार सुबह ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने ई-रिक्शा में टक्कर मारी उसके बाद गड्ढे में पलटे ई-रिक्शा पर जाकर पलट गई। हादसे में ई-रिक्शा सवार दो लोग दूर जा गिरे, जबकि दो पानी में गिरे और उनके पर ईंट गिर गईं। हादसे में ठाकुरद्वारा निवासी महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंच कर घायलों को अस्पताल और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बाद में ईंट और ट्रैक्टर ट्रॉली हटवाकर यातायात सुचारू कराया। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव भायपुर निवासी ममता (40) पत्नी राजू सिंह रविवार सुबह घर से करनपुर जाने के लिए ई-रिक्शा...