छपरा, मई 23 -- छपरा/मढौरा, हमारे संवाददाता/एक संवाददाता । जिले में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । गौरा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर गौरा पासवान टोली के पास गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे की घटना बताई जाती है । बाइक पर सवार दो दोस्त युवक एक तिलक समारोह में शामिल होने इसुआपुर के भकुरा भिट्टी जा रहे थे। तिलक में शामिल हो कर घर लौटने के दौरान रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर की ट्रॉली से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों और डायल 112 पुलिस की सहायता से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसईया गांव निवासी उमेश प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र अंशु कु...