सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- गुरुवार सुबह कस्बे के भगवानपुर रोड पर गुरुद्वारे के निकट कार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। गनीमत रही कि घटना में कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए और ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। घटना से आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन के द्वारा कार को गड्ढे से बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि जनपद बदायूं के थाना तोता क्षेत्र के गांव कबूलपुरा निवासी शमशाद, दिलशाद, दिलदार, अरमान और जायरा अपनी कार से भगवानपुर-गागलहेड़ी मार्ग होते हुए सहारनपुर में किसी निजी चिकित्सक के दवाई लेने के लिए आ रहे थे। सुबह करीब 10 बजे जब वह गांव ढाल्ला माजरा में गुरुद्वारे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे...