कुशीनगर, नवम्बर 28 -- सपहा, हिन्दुस्तान संवाद। कसया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मैनपुर के टोला नीगापट्टी में प्राथमिक विद्यालय के समीप फूफा की कब्र पर फातिहा पढ़ने जा रहे बाइक सवार युवक की ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव रखकर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम किया। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के विजयपुर उत्तरपट्टी कोरपटिया गांव निवासी इरफान अंसारी (25) पुत्र जाकिर अंसारी कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 पंडित राजमंगल पांडेय नगर के पिपरा निवासी अपने फूफा नसरुद्दीन के इंतकाल होने पर मिट्टी देने के लिए अपने फूफेरे भाई मेहताब अंसारी (22) के साथ बाइक से आया था। गुरुवार सुबह मृतक इरफान अंसारी पुत्र जाकिर अंसारी अपने फूफेरे ...