गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- खजनी/जैतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी-नौसढ़ मार्ग पर नंदापार चौराहे के पास सोमवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद प्रधानाचार्य की मौके पर ही मौत दम तोड़ दिया, जबकि शिक्षक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक ही गांव और विद्यालय से जुड़े दोनों शिक्षकों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है, मगर चालक फरार है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के पचौरी गांव निवासी रामपाल चौधरी (55) पुत्र रामसहाय चौधरी और सुबोध कुमार गौतम (42) पुत्र बनारसी गौतम सोमवार को बाइक से किसी मुकदमे की तारीख देखने कचहरी जा रहे थे। खजनी-नौसढ़ मार्ग पर नंदापार चौराहे के पास गोरखपुर से खजनी की ओर जा रही तेज रफ्तार बोल...