मेरठ, जुलाई 4 -- दौराला के पबरसा गांव निवासी एक मजदूर के सात वर्षीय बेटे की स्कूल जाने के दौरान चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पबरसा निवासी सोनू मोदीपुरम स्थित एक दुकान पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। सोनू के चार बच्चे हैं। उसका बेटा सात वर्षीय चिंटू गुरुवार सुबह गांव स्थित प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने जा रहा था। रास्ते में वह ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर किसान अपने घर चला गया और उसका बेटा अपने घर आ गया। अचानक बेटे की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में तीन घंटे बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। दोपहर तक दोनों पक्षों में समझौते के प्रय...