अमरोहा, जुलाई 21 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार की रात करीब दस बजे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मृतक एक ही गांव के हैं। सभी 30 कांवड़ियों के जत्थे में शामिल होकर जल लेने बृजघाट जा रहे थे। संभल जनपद के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के फतेहउल्ला गंज निवासी नितिन (21) पुत्र जोगेंद्र व अनुज (22) पुत्र राजेंद्र व मनु उर्फ अनिकेत गांव के ही 30 कांवड़ियों के जत्थे में बाइक से कांवड़ लेने के लिए बृजघाट जा रहे थे। गजरौला के निकट कांवड़ियों वाली लाइन में बृजघाट की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली व नितिन की बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें नितिन व अनुज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनु गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे बाद वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुं...