रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- किच्छा, संवाददाता। थाना पुलभट्टा क्षेत्र के एनएच-74 पर शनिवार सुबह सिरौली के सामने एक कार और पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नेपाली मूल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, टैक्सी कार चालक शुक्रवार रात दिल्ली से नेपाली मूल के यात्रियों को लेकर बनबसा के लिए निकला था। शनिवार सुबह करीब 5:20 बजे सिरौली के पास उनकी कार गलत साइड से आ रही पराली से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में 47 वर्षीय जयंती भट्ट पत्नी दीपकराज भट्ट निवासी भागेन दौरा निकट काठमांडू (नेपाल) के रूप में हुई। वहीं में गणेश भुल पुत्र भगत स...