रामपुर, मई 18 -- नगर में खौदकलां मार्ग स्थित कान्हा गोशाला के निकट ईंट भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। शनिवार सुबह ईंट भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दढ़ियाल की ओर से आ रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली कान्हा गोशाला के निकट पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर की ईंट भरी ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में अमरोहा के पायती निवासी कंटेनर चालक शाबान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि मुरादाबाद के तारपुर निवासी ट्रैक्टर चालक मामूली चोटिल हुआ है। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को स्वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जबकि वाहनों को कब्जे में लेकर मानपुर स्थित चेकपोस्ट पर खड़ा कराया है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...