थानाभवन, मई 4 -- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान यही चाहता है कि भारत के लोग हिंदू-मुस्लिम मुद्दों में उलझे रहें जिससे देश में अशांति फैली रहे। सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो एक्शन ले हम उसके साथ है। उन्होंने कहाकि सरकार हमें बताए हम लाखों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर ले जाएंगे और सिंधु मे डालकर पाकिस्तान का पानी रोक देंगे। थानाभवन क्षेत्र के गांव सोंता रसूलपुर में आयोजित किसान मजदूर पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने किसानों से दूध बेचकर कोल्ड ड्रिंक न खरीदने और मदरसों में दीनी तालीम के साथ ही हिंदी अग्रेंजी की पढ़ाई को भी जरूरी बताया। थानाभवन के सोंता रसूलपुर में स्थित जेऐ नेशनल एकेडमी में रविवार को किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर किसान मजद...