बुलंदशहर, जून 20 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास ट्रैक्टर-ट्रॉला ने पीछे से बुलेट में टक्कर मार दी। हादसे में बुलेट सवार रिटायर्ड दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉला को पुलिस ने कब्जे में लिया है। गांव करीमपुर की मढ़ैया निवासी यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा जबर सिंह गुर्जर (66 वर्ष) गुरुवार रात करीब 9 बजे औरंगाबाद स्थित अपनी रिश्तेदारी से बुलेट बाइक से गांव जा रहे थे। रास्ते में बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर मूढ़ी बकापुर के राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉला ने बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही जबर सिंह गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके...