लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- भीखमपुर । मितौली थाना क्षेत्र में लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहर पुल के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली व गैस टैंकर में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के दौरान ट्रॉली पर गैस टैंकर पलट गया। इससे ट्रॉली पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कई मासूमों व कई महिलाओं सहित 11 लोग घायल हुए हैं। हादसा होते ही टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। उधर गैस टैंकर से लीकेज की आशंका के चलते मोहम्मदी रूट को बंद कर दिया गया है। छह घंटे बाद भी रूट बंद है। वाहनों का डायवर्जन किया गया है। फरधान थाना क्षेत्र के पचपेड़वा गांव के रहने वाले रमाकांत शुक्ला अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव के ही करीब 35 लोगों के साथ मौनी अमावस्या पर टेढ़े नाथ धाम दर्शन को जा रहे थे। इस दौरान लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर बुधवार दोपहर भीखमपुर नहर पुल...