अमरोहा, फरवरी 27 -- हाईवे किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया। हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नीलीखेड़ी पुल पर हुआ। क्षेत्र के गांव कपासी निवासी आलोक मुरादाबाद की एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता है, गुरुवार को वह बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद दिशा से जोया की तरफ आ रहा था। वहीं, कुछ मजदूर पुल के सफाई कार्य में जुटे हुए थे, उनकी ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खड़ी थी। अनियंत्रित हुई बाइक की ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में आलोक गंभीर घायल हो गए, मौके पर जमा राहगीरों ने उसे जोया सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद परिजन आलोक को मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। सूचना मिलते ह...