चित्रकूट, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता राजापुर थाना क्षेत्र स्थित कमासिन मार्ग में कुसेली मोड के पास ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और दो वर्षीय मासूम बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनो को सीएचसी में दाखिल कराया गया है। अगरहुंडा निवासी 32 वर्षीय धीरज अपनी 30 वर्षीय पत्नी संगीता व दो वर्षीया बेटी अंजू के साथ बांदा जिले के क्षेत्र स्थित लोहरा के वीर बाबा धार्मिक स्थल में रविवार को दर्शन करने गए थे। तीनों शाम करीब सात बजे बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। तभी कुसेली मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे धीरज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी व बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पाक...