मिर्जापुर, अप्रैल 17 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के रतेह गांव में मंगलवार की रात ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकराकर बाइक सवार पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी पुत्र को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव निवासी 55 वर्षीय शंकर कोल बाइक से अपने 35 वर्षीय पुत्र आशीष कोल के साथ रतेह चौराहा की ओर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही रतेह गांव स्थित शिव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर टकरा गए। दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज मय हमराही एसआई भरत राय के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को पीआरवी वाहन...