सहारनपुर, नवम्बर 11 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र में कामधेनु कॉम्प्लेक्स के पास ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि इनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना जनकपुरी क्षेत्र आकाशपुरम निवासी सुमित कुमार (20) पुत्र विनय कुमार, निखिल कुमार(17) पुत्र राजपाल निवासी गांव चकहरेटी व अरूण कुमार (21) पुत्र सतपाल निवासी झबरेड़ा गांव रहने वाले थे। तीनों बाइक पर चकहरेटी से माहिपुरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह कामधेनू कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे तो बाइक ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई। टक्कर लगने से तीनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को ई रिक्शा से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान सुमि...