लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- धौरहरा,संवाददाता। रविवार दोपहर ग्राम माधवपुरवा मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की टक्कर में बाइक सवार 7 वर्षीय मासूम लकी पुत्र राजेश निवासी ग्राम महरिया थाना खमरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे 32 वर्षीय देशराज पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम लालजीपुरवा मजरा अमेठी, थाना धौरहरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही धौरहरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक लकी के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। वह अपनी सौतेली मां और दादी के पास रह रहा था। हादसे के समय वह अपने मौसा के साथ ननिहाल जा रहा था। पुलिस ने मौके प...