बलिया, अप्रैल 10 -- बलिया। शहर के राजपूत नेवरी निवासी रोहित पासवान की ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर मौत हुई थी। हालांकि परिजन कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। पीएम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों की जानकारी होने के बाद बुधवार की रात पुलिस ने युवक के पिता अर्जुन पासवान की तहरीर पर अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया है। अर्जुन ने पुलिस को बताया है कि जमुआं व कदम चौराहा के दो लोग पैसा का लालच देकर पांच अप्रैल को बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव डीजे बजाने ले गये थे। सात अप्रैल को वापस लौटते समय बक्सर के गंगौली के पास चालक की लापरवाही से वह गिर गया और मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...