आगरा, जुलाई 20 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में नमेनी के समीप ट्रैक्टर की ट्राली का धुरा निकल जाने से ऊपर बैठा एक किसान नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की सांय नमेनी के समीप ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर किसान 55 वर्षीय दफेदार पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला लभेड़ा थाना दादो जिला अलीगढ़ घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक के पुत्र सीटू ने बताया उनके पिता अपने गांव से साथी मुलायम के साथ शनिवार की सुबह 10 बजे गांव से मक्का बेचने कासगंज मंडी आए थे। मक्का बेचकर लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली का धुरा टूट...