मिर्जापुर, दिसम्बर 2 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहकुंचवा के पास मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी जख्मी हो गया। मृत युवक अपने मौसी के घर घंटाघर जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री थाना क्षेत्र के सिंधौरा गांव निवासी 28 वर्षीय अंकित विश्वकर्मा पुत्र स्व. जवाहिर विश्वकर्मा सूरत साड़ी की फैक्ट्री में काम करता था। बीस दिन पूर्व वह अपने घर आया था। सुबह गांव के ही साथी शिवकुमार के संग बाइक से निकला। वह शहर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर स्थित अपनी मौसी के घर जा रहा था। दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जैसे ही बाइक लेकर देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहकुंचवा के पास पहुंचा। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सम...