पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बीसलपुर,संवाददाता। बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीसलपुर के गांव पतरासा कुंवरपुर निवासी यशपाल सिह (35) बीती रात बीसलपुर से बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था। टिकरी माफी के आगे जैसे ही वह पहुंचा पीलीभीत से धान बेचकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। यशपाल ट्राली के नीचे आ गया और कुचलकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...