मैनपुरी, सितम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला देवी के निकट ट्रैक्टर ट्राली में ऑटो की टक्कर हो गई। जिससे 42 वर्षीय ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। कोतवाली मैनपुरी क्षेत्र के ग्राम राधानगर निवासी 42 वर्षीय हरनाथ सिंह पुत्र कुंवरपाल ऑटो चलाता था। वह सवारियों को छोड़कर लौट रहा था। तभी नगला देवी के निकट ट्रैक्टर से ऑटो टकरा गया। जिससे हरनाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन बच्चों का पिता था। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के संबंध में जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...