बाराबंकी, जून 3 -- जैदपुर। थाना क्षेत्र में चंदौली पुलिया के पास सोमवार की रात को एक ट्रैक्टर-ट्राली व मारूति वैन में टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। सतरिख थाना के करौंदी कला गांव निवासी निजामुद्दीन (35) पुत्र कयूम सोमवार की रात को परिवार के ही मो. आमान (12) पुत्र मो. आलम, बब्लू (30) पुत्र कयूम, नफीस (10) पुत्र बब्लू व अरशद (आठ वर्ष) पुत्र सहाबू, सहनवाज (छह वर्ष) पुत्र निजामुद्दीन को लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रात करीब आठ बजे जैदपुर थाना क्षेत्र में चंदौली गांव पुलिया के पास इसकी मारुति वैन ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इसमें वैन सवार सभी छह लोग घायल हो गए। लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टर ने निजामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। मासूम शहनवाज की हालत गंभीर होने ...