बदायूं, अक्टूबर 28 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक और एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। हादसा एमएम हाईवे पर अलापुर थाना क्षेत्र के जगत गांव के पास हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र के विजयनगर निवासी अमन भारद्वाज 20 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार भारद्वाज अपने मोहल्ले के दोस्त हिमांशु के साथ किसी काम से उसावा की ओर गए थे। काम निपटाकर दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जगत गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में अमन, हिमांशु और ट्रैक्...