देहरादून, दिसम्बर 5 -- संवाददाता। लक्सर रुड़की स्टेट हाईवे पर डौसनी रेलवे फ्लाईओवर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली व बाईक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इसमें दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा रही है। लक्सर के पीपली गांव निवासी नवीन (उम्र 22) पुत्र नरसिंह लक्सर गांव के एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था। गुरुवार शाम को वह ट्रैक्टर लेकर लक्सर रुड़की स्टेट हाईवे पर डौसनी गांव की तरफ गया था। वहां फ्लाई ओवर के पास एक मोटरसाइकिल से उसके ट्रैक्टर की टक्कर लग गई। दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर के पिछले पहिए का एक्सेल टूट गया, और चालक नवीन गिरकर उसके नीचे दब गया। उधर टक्कर लगने से बाइक चालक मेहताब (25 वर्ष) पुत्र हाकम निवासी ग्राम जैनपुर मतलूबपुर, लक्सर...