बाराबंकी, नवम्बर 16 -- बाराबंकी। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में अयोध्या लखनऊ हाइवे पर दिलोना मोड़ से कुछ दूर दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास रविवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली पर लदे पुआल के ढेर में आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ट्रैक्टर चालक राजेंद्र तिवारी ने बताया कि वह रविवार की दोपहर अयोध्या जिला के धमौरा गांव ट्राली में पुआल लाद कर रामसनेहीघाट की ओर आ रहा था। दरियाबाद ओवरब्रिज के पास एक राहगीर ने ट्रॉली के पुआल से धुआं उठते हुए देख कर उसे बताया। इसके बाद चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली को अयोध्या-लखनऊ हाइवे के किनारे रोक दिया। लेकिन इसी दौरान आग भड़क उठी। कुछ ही देर में पुआल के ढेर से आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड व ...