बदायूं, अगस्त 6 -- बदायूं। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश भर में देशव्यापी किसान 13 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकलेंगे। संयुक्त मोर्चा के लोग मंगलवार को पप्पू सैफी ब्लॉक अध्यक्ष सालारपुर के गांव मोहम्मदपुर बिहार पहुंचे। यहां किसानों से ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर लाने का प्रस्ताव दिया। बताया,बदायूं में एआरटीओ दफ्तर से इस्लामियां इंटर कॉलेज तक ट्रैक्टर परेड मोटरसाइकिल परेड तथा अन्य वाहनों की भी परेड कराई जाएगी। इस मौके पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष सालारपुर पप्पू सैफी व बृजपाल प्रजापति व आरिफ गाजी और सुरेश, साबिर हुसैन सभी से गांव में घूमकर ट्रैक्टरों का लक्ष्य दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैसर अली, रामकुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह, अजय पाल सिंह व जोगिंदर सिंह मौ...