रामपुर, मई 26 -- पीपली वन से खैर की लकड़ी चोरी कर तस्करी को ले जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर ट्रैक्टर-ट्राली में लदी 140 कुंतल खैर की लकड़ी बरामद कर ली। जबकि,आरोपी मौके से फरार हो गया। वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्राली को सलारपुर वन चौकी पर खड़ा कर दिया है। वन विभाग लकड़ी तस्करों को चिन्हित करने में लगा है। तहसील क्षेत्र के मिलक खानम स्थित पीपली वन में सागोन, शीशम, खैर के बेशकीमती पेड़ वन तस्करों की नजर में है। वन तस्कर लगातार वन से बेशकीमती लकड़ी का कटान कर उसकी तस्करी कर रहे है। रविवार की सुबह वन रेंजर मुजाहिद हुसैन को मुखबिर से सूचना मिली कि पीपली वन से खैर की लकड़ी का कटान कर ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर ले जाया जा रहा है। जिस पर वन रेंजर ने वन कर्मियों को साथ में लेकर स्वार केलाखेड़ा मार्ग स्थित गांव मीरापुर मीरगं...