बरेली, दिसम्बर 1 -- मीरगंज। चुरई दलपतपुर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से बोलेरो टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार कई घायल हो गए। सभी बारात में शामिल होने जा रहे थे। चंदौसी के गांव खेड़ा निवासी वीरेश कुमार शनिवार को परिवार के साथ बोलेरो से बारात में शामिल होने के लिए फतेहगंज पश्चिमी के शंखा बल्लिया गांव जा रहे थे। चुरई दलपतपुर के पास रात करीब 8:30 बजे बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में चालक समेत बोलेरो सवार घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल भेजा। वहीं शनिवार दोपहर कॉलेज से घर लौट रही छात्रा की साइकिल सड़क किनारे पड़ी बजरी पर फिसलने से वह घायल हो गई। लोगों ने बताया कि मीरगंज तहसील रोड पर पड़ी बजरी से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...