श्रावस्ती, अक्टूबर 3 -- रतनापुर, संवाददाता। तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीररूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। सोनवा थाना क्षेत्र के चन्द्रखा बुजुर्ग निवासी सुरेश कुमार (35) पुत्र मिश्री लाल व इसी क्षेत्र के कोरीपुरवा निवासी नानबाबू (30) पुत्र प्रगट बुधवार देर रात को एक ही बाइक से किसी काम से इटरौली चौराहा जा रहे थे। इस दौरान बहराइच-मल्हीपुर मार्ग पर बनिया गांव के पास लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी। मौके पर पहुंचते ही बाइक बेकाबू होकर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। हादसे में दोनों युवक गंभीररूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों की ...