बिजनौर, मई 12 -- क्षेत्र में हरिद्वार काशीपुर हाईवे पर सोमवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से कार घुस गई। हादसे में कार सवार एक युवक और ट्रैक्टर ट्राली में सवार महिला की मौके पर हो गई। इसके अलावा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग भात देकर ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे थे। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मौजमपुर हरवंश उर्फ रहमापुर निवासी नत्थू कश्यप की पुत्री का विवाह 19 मई को होना है। सोमवार को नत्थू अपने पुत्र आदेश कश्यप के साथ गांव की 35-40 महिला, पुरूष व बच्चों को लेकर भात न्योतना थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव भरैकी गए थे। सोमवार देर करीब दस बजे लौटते वक्त हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे 74 पर गांव हिंदूपुर के पास उनकी ट्रॉली में पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रिपलर बैठी गांव मौजमपुर हरवंश उर्फ रहमापुर न...