रुडकी, मई 14 -- मंगलवार देर रात मेरठ से हरिद्वार जा रहे दो दोस्तों की कार ट्राली के नीचे घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कार से बाहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...