सहारनपुर, नवम्बर 25 -- नकुड अंबेहटा रोड पर सोमवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली वह बाइक की जबरदस्त टक्कर हो जाने पर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची अबेहटा पुलिस ने तत्काल घायल को नकुड सीएचसी भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी नीरज पवार ने बताया कि मृतक की पहचान नकुड निवासी मनीष कुमार पुत्र अशोक भार्गव के रूप में हुई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। परिवार को जैसे ही हादसे का पता चला तो कोहराम मच गया। परिवार के कुछ लोग मौके पर पहुंच गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...