लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- कस्बा थाना मझगईं के बजरी-मौरंग व्यापारी अय्यूम खान बुधवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली से मौरंग और सरिया सप्लाई करने छेदुई पतिया गांव गया था। वापसी में सुबह करीब 11 बजे पतिया-बल्लीपुर रोड पर मुर्गहा गांव के पास अचानक बेकाबू होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया। ट्राली के चारों पहिए ऊपर हो गए। ट्रैक्टर पर अय्यूम खान के साथ बैठा मजदूर अनुज ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसा देख पास में खेतों में काम कर रहे लोगों ने अनुज को बाहर निकाला। अय्यूम भी हादसे में घायल हो गया। दोनों को पलिया सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से अनुज को लखीमपुर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...