सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाना क्षेत्र के लटेरा गांव के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इससे उसके नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को सीधा कराकर उसने नीचे दबे चालक के शव को बाहर निकाल अंतिम सस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। हादसे को लेकर घर में कोहराम मचा हुआ है। इटवा थाना क्षेत्र के रुद्रौलिया गांव निवासी धर्मेंद्र सहानी (38) पुत्र सीताराम शुक्रवार शाम सात बजे अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कुनगाई गांव निवासी रमेश यादव के यहां से धान लादकर रगड़गंज की राइस मिल गया था। कुनगाई लौटकर जलपान कर भाड़ा मिलने के बाद घर लौट रहा था। लगभग साढ़े नौ बजे पड़ोसी गांव लटेरा के करीब पहुंचा ही था कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ...