देवरिया, सितम्बर 8 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार थाना क्षेत्र के बनकटा शंभू गांव के समीप रविवार को तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गई। जब कि ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर घायल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने चालक की मौत की पुष्टि की और घायल मजदूर को इलाज के बाद रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लाद कर दो मजदूर श्रीरामपुर थाना के हरे राम चौराहा पर गए थे। ईंट गिरा कर वे खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस रामपुर कारखाना जा रहे थे। भाटपाररानी भटनी मार्ग पर खामपार थाना क्षेत्र के बनकटा शंभू गांव के पास...