बलिया, नवम्बर 19 -- बलिया, संवाददाता। ट्रैक्टर-ट्राली पर लदे पुआल में मंगलवार की देर शाम अचानक आग लग गयी। सड़क से गुजरते समय हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों के प्रयास से आग शांत हो सकी। हालांकि इस दौरान सड़क पर यातायात बाधित रहा। सुखपुरा की ओर से ट्रैक्टर-ट्राली पर पुआल लादकर लोग शहर की ओर आ रहे थे। बताया जाता है कि कुंवर सिंह चौराहा से कुछ दूर पहले सड़क पर लटक रहे बिजली के तार से पुआल का सम्पर्क हो गया। इससे हुए शार्ट-सर्किट से पुआल में आग लग गयी। कुछ दूर आगे बढ़ते ही पुआल से धूआं और लपटें निकलने लगी। यह देख लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने गाड़ी को खड़ा कर दिया। कुछ लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सिविल लाइन गिरिजेश सिंह पहुंचे और घटना से फायर ब्रिगेड क...