संभल, जून 16 -- बनिया ढेर क्षेत्र के गुमथल रोड पर मिटटी डालकर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया है। गांव गुमथल निवासी भागीरथ गोस्वामी रविवार को किसी काम से चंदौसी आया था। शाम छह बजे वह चन्दौसी से गांव जा रहा था। जब वह गुमथल रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तो पीछे से मिटटी डालकर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार भागीरथ को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद साइकिल समेत सड़क किनारे खंदी में जा गिरा। जिससे वह घायल हो गया। थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गए। भीड़ ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया और यातायात पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि मिटटी खनन का कारोबार करने वाले लोग रोड पर ...