रामपुर, जून 13 -- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।हादसे में दोनों घायल हो गए।दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। हादसा गुरुवार को पटवाई मार्ग स्थित कुंदनपुर गांव के समीप हुआ।कोतवाली क्षेत्र के एचोरा निवासी 20 वर्षीय तालिब और उसके 60 वर्षीय पड़ोसी कल्लू बाइक से मिलक आ रहे थे।इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में दोनों घायल हो गए।दोनों को एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही हादसे के बाद ट्रेक्टर ट्राली लेकर चालक वहां से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...