श्रावस्ती, अप्रैल 28 -- इकौना,संवाददाता। बलरामपुर बहराइच नेशनल हाईवे पर एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके कारण बाइक सवार दो युवक गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना इकौना के ग्राम जयचंदपुर कटघरा पांडेय पुरवा निवासी हिमांशु 30 वर्ष पुत्र अरविंद कुमार पांडेय व ग्राम रघुवीर पुरवा खावा पोखर निवासी रितेश 18 वर्ष पुत्र अशोक कुमार उर्फ पुत्तन दोनों लोग बाइक से किसी जरूरी काम से बलरामपुर की ओर जा रहे थे। पेटरिया पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए और दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों ने घायलों को सड़क से अलग करके एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ...