लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के लखीमपुर - पलिया हाइवे पर हकीमपुरवा मोड के पास तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवकों को जिला अस्पताल भेजवाया। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के सिकटिहा कुशमौरी गांव निवासी अभय प्रताप पुत्र जितेंद्र कुमार गांव के ही दोस्त उपेंद्र पुत्र रामासरे, शेषनाथ पुत्र विजय शर्मा के साथ बीते मंगलवार शाम को बाइक से सुंदरवल चौराहे पर कुछ सामान खरीदने गए थे। बताया जाता है कि रात करीब आठ बजे बाइक से तीनों दोस्त वापस घर जा रहे थे। तभी हकीमपुरवा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से बाइक में टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार तीनो घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया...