अंबेडकर नगर, जून 10 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के मैंदी घाट रोड पर डड़वां गांव के निकट सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी गर्भवती पत्नी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से दंपति को सीएचसी बसखारी पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हंसवर थाना क्षेत्र के टड़वां दरब मैंदी निवासी सतिराम (28) पुत्र जबराज अपनी गर्भवती पत्नी किरन को इलाज के लिए बाइक से बसखारी जा रहा था। डड़वां गांव के निकट पहुंचते ही सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने सतिराम की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सतिराम ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया, जबकि उसकी पत्...